कलारचना

जिंदगी में नए प्रयोग करते रहें: नवाजुद्दीन

मुंबई | एजेंसी: अपने शानदार अभिनय से कम ही समय में बॉलीवुड में अलग पहचान बना चुके अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी का मानना है कि हर किसी को जिंदगी में हर चीज के साथ प्रयोग करना चाहिए. नवाजुद्दीन पिछले दिनों लक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) के विंटर फेस्टीवल 2013 में रैंप वॉक करते देखे गए. रैंप पर चलने का यह उनका पहला मौका था.

नवाजुद्दीन ने संवाददाताओं को बताया, “मैं बहुत घबराया हुआ था, लेकिन ट्रॉय ने मुझे दिलासा दिया, मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया और उन्ही की वजह से मैं रैंप पर चल सका. यहां तक कि रैंप पर चलते हुए भी मैं कांप रहा था.”

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता रहे ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘कहानी’ जैसी फिल्मों के अभिनेता नवाजुद्दीन ने शनिवार को डिजायनर ट्रॉय कोस्टा के नए संग्रह ‘द लंदन आई’ के लिए रैंप पर वॉक किया था.

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हर इंसान को हर चीज का सामना करना चाहिए. कार्यक्रम से पहले ट्रॉय ने कई बार मुझे रैंप पर चलने का अभ्यास कराया था और मेरी बहुत मदद भी की थी.” नवाजुद्दीन जल्द ही फिल्म ‘माउंटेन मैन’ और ‘अनवर का अजब किस्सा’ में नजर आएंगे.

error: Content is protected !!