राष्ट्र

लोकसभा में ‘हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई’

नई दिल्ली | एजेंसी: लोकसभा में गुरुवार को विपक्ष ने ‘हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई’ का नारा लगाया. लोकसभा में गुरुवार की कार्यवाही के दौरान कथित धर्मातरण के मुद्दे पर हंगामा बरकरार है. लगभग सभी विपक्षी पार्टियों ने प्रश्नकाल के स्थगन और आगरा में हुए कथित धर्मातरण के मुद्दे पर चर्चा की मांग की.

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य अध्यक्ष की आसंदी के नजदीक जमा हो गए और सभी एकसाथ ‘मोदी सरकार होश में आओ’ और ‘हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई’ के नारे लगाने लगे.

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मुद्दे पर चर्चा की मांग की.

उन्होंने कहा, “आपके पास प्रश्नकाल को स्थगित करने का पूरा अधिकार है. सरकार चर्चा के लिए तैयार है, कृपया इसकी अनुमति दें.”

इधर, समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए.

उन्होंने कहा, “अन्यथा, दंगे हो सकते हैं.”

आगरा में करीब 300 मुसलमानों के कथित धर्मातरण का मुद्दा बुधवार को भी संसद में गूंजा. विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे को दोनों सदनों में उठाया.

आगरा के बाहरी इलाके में झुग्गी में रह रहे 60 मुस्लिम परिवार के करीब 300 लोगों ने सोमवार को कथित रूप हिंदू धर्म अपना लिया है.

सदन की कार्यवाही इस हंगामें के बीच 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!