पास-पड़ोस

मध्य प्रदेश में स्वाइन फ्लू से 11 मौतें

भोपाल | समाचार डेस्क: मध्य प्रदेश में स्वाइन फ्लू का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है, अब तक एच1एन1 वायरस कुल 11 लोगों की जान ले चुका है, जबकि 12 स्वाइन फ्लू पीड़ितों का इलाज जारी है.

स्वास्थ्य विभाग के संचालक एल. साहू ने शुक्रवार को कहा कि एक अगस्त से 17 सितंबर तक 180 संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे गए, जिसमें से 34 के नमूने पॉजिटिव पाए गए. इनमें से 11 की मौत हो गई. मरने वालों में 10 मध्य प्रदेश और एक पुणे का निवासी था.

साहू ने आगे बताया कि जिन मरीजों के एच1एन1 पीड़ित होने के पुष्टि हुई थी, उनमें से 11 मरीज स्वास्थ्य होकर घरों को लौट गए है. वहीं 11 का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में और एक का पुणे में इलाज जारी है. इस समय भोपाल में सात, इंदौर दो और जबलपुर व ग्वालियर में एक एक मरीज का इलाज चल रहा है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वाइन फ्लू और डेंगू के लिए स्वास्थ्य विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग को विशेष तौर पर सजग व सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही एक अपील भी जारी करते हुए आमजन से आग्रह किया है कि वे खांसी, जुकाम व बुखार आने पर तुरंत अस्पताल पहुंचकर जांच कराएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!