कोरबाछत्तीसगढ़राष्ट्र

मनमोहन विकास की राह में स्पीडब्रेकर: रमन

कोरबा | अब्दुल असलम: कटघोरा में प्रचार के दौरान डॉ. रमन सिंह ने पीएम मनमोहन सिंह को विकास की राह का स्पीडब्रेकर बताया है.

कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रंजना में भाजपा प्रत्याशी डा. बंशीलाल महतो के पक्ष में वोट मागने पहुचे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राहुल गांधी के द्वारा भाजपा पर घोषणापत्र की चोरी के आरोप पर पलटवार करते हुये कहा कि यूपीए ने मनमोहन को दस साल के लिए प्रधानमंत्री बनाया, उन्हे कम से कम दस काम तो कर के दिखाने थे.

रमन ने सोनिया गांधी के भाजपा और मोदी को लोकतंत्र के खतरा होने बयान पर पलटवार करते हुये कहा कि लोकतंत्र पर पचास साल के लिये खतरा कांग्रेस ने पैदा किया.

रमन ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ लूट किया, देश में घोटालो की सरकार है. इन्होने पूरे देश को बेच खाये है वो किस मुंह से बात करते हैं.

डा. रमन सिंह ने अपने भाषण मे देश की सीमा पर सेना के जवानो के गला काटने का मुद्द भी लोगो के बीच उठाया उन्होने कहा कि अगर देश मे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते है तो फिर चाहे पाकिस्तान हो चीन हो या फिर बंगलादेश हम पर कोई भी आंख भी नही उठा सकेगा.

error: Content is protected !!