कलारचना

यूपी-एमपी में ‘मर्दानी’ टैक्स फ्री

लखनऊ | मनोरंजन डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हिन्दी फीचर फिल्म ‘मर्दानी’ को मनोरंजन कर से मुक्त किए जाने की घोषणा की है. इससे एक दिन पहले मध्य प्रदेश में भी फिल्म ‘मर्दानी’ को टैक्स फ्री कर दिया गया था. ऐसा लगता है कि यह फिल्म ‘मर्दानी’ और कुछ राज्यों में टैक्स फ्री हो सकती है. फिल्म ‘मर्दानी’ में न केवल रानी मुखर्जी का अभिनय अच्छा है बल्कि इसकी कहानी भी समाज को शिक्षा देने वाली है. यही कारण है कि इसे टैक्स फ्री किया जा रहा है.

यूपी सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि यह फीचर फिल्म महिलाओं एवं बालिकाओं के खिलाफ यौन अपराध जैसे ज्वलन्त मुद्दे पर सार्थक सामाजिक सन्देश देती है. इस कुप्रथा के प्रति जागरूकता पैदा करते हुए इसके विरुद्ध संघर्ष का चित्रण इस फिल्म में किया गया है. इसके मद्देनजर फीचर फिल्म को मनोरंजन कर से मुक्त करने का निर्णय लिया गया है.

इस फिल्म को टैक्स फ्री किये जाने पर रानी मुखर्जी ने प्रसन्नता जताई है और कहा है कि इस तरह से अगर सरकारें फिल्मों को सहयोग देना जारी रखें तो सार्थक और उद्देश्यपरक फिल्में लगातार बनती रहेंगी.

error: Content is protected !!