राष्ट्र

GST: कंज्यूमर को किंग बनाने का दावा

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में दावा किया जीएसटी से कंज्यूमर किंग होगा. उल्लेखनीय है कि 1991 के बाद सबसे बड़े आर्थिक रिफॉर्म को सोमवार को लोकसभा में मंजूरी दे दी गई. प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी बिल पर वोटिंग से पहले कहा यह बिल गरीबी से लड़ने में गरीबों की मदद करेगा. उन्होंने कहा कि जीएसटी बिल का मतलब ग्रेट स्टेप्स बाय टीम इंडिया है.

इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होते ही केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी बिल को संविधान संशोधन बिल चर्चा के लिए पेश किया. जेटली ने इस बिल को राज्यसभा में पास कराने के लिए सभी पार्टियों का शुक्रिया भी अदा किया किया.

पीएम मोदी ने जीएसटी पर सदन में कहा-
– टैक्स टेररिज्म से मुक्ति की दिशा में अहम कदम है जीएसटी बिल.
– जीएसटी बिल का मतलब है कि ‘ग्रेट स्टेप टुवार्ड्स ट्रांसफॉर्मेशन’ और ‘ग्रेट स्टेप टुवार्ड्स ट्रांसपेरेंसी’ इन इंडिया.
– जीएसटी बिल का मतलब कंज्यूमर इज किंग.
– इस बिल की वजह से छोटे उत्पादकों को सुरक्षा की गारंटी मिलेगी.
– मैन, मशीन, मैटेरियल, मनी और मिनट्स का ऑप्टिमम इस्तेमाल से देश में अवसरों की बाढ़ आएगी.
– जीएसटी बिल से करों में एकरुपता आएगी.
– देश में हर राज्य एक-दूसरे से जुड़े होकर ही कारोबार करते हैं.
– देश के पूर्वी राज्यों को आगे बढ़ाकर ही हम एक साथ मजबूत हो सकेंगे.
– गरीबों के काम आने वाली फूड और दवाओं की तमाम चीजें जीएसटी के दायरे से बाहर.
– महंगाई दर स्थिर होने से देश का विकास होगा. छोटे कारोबारियों को लोन लेने में मदद मिलेगी.
– जीएसटी बिल की सबसे बड़ी ताकत है टेक्नोलॉजी. इसकी मदद से भ्रष्टाचार खत्म किया जा सकेगा.
– हमारे यहां कच्चा बिल, पक्का बिल के फासले को खत्म किया जा सकेगा.
– टैक्स कलेक्शन में लगी बड़ी फौज कम होगी. इससे बचा खर्च गरीबी से लड़ने में लगाई जा सकेगी.
– जीएसटी बिल के चलते ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा और इससे काला धन पर रोकथाम के लिए मदद मिलेगी.

error: Content is protected !!