राष्ट्र

बजट में महिलाओं को ज्यादा छूट देंगे मोदी

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: 2014-15 के बजट में फिर से नौकरी पेशा महिलाओं को पुरुषों की तुलना में आयकर में ज्यादा छूट मिल सकती है. मोदी सरकार के 10 जुलाई को पेश होने वाले पहले आम बजट से पहले कयास लगाये जा रहें हैं कि इस बजट में महिलाओं को विशेष रियायते दी जा सकती है.

खबरों के अनुसार महिलाओं को आयकर में छूट की सीमा को 2 लाख रुपयें से बढ़ाकर 3.25-3.50 लाख रुपये करने के लिये विचार किया जा रहा है. वहीं, पुरुषों को आयकर में छूट की सीमा को 2 लाख से बढ़ाकर 3 लाख रुपये तक किया जा सकता है.

गौरतलब है कि पहले महिलाओं को आयकर में पुरुषों से ज्यादा छूट दी जाती थी जिसे 2012-13 के बजट में समाप्त कर दिया गया था. इसी के साथ खबर है कि सीनियर सिटीजन को आयकर में छूट मिलने की उम्र को 65 से घटाकर 60 वर्ष किया जा सकता है.

बहरहाल, बजट से पहले इस तरह के कयास लगाये जाने का कारण यह है कि ऐसा माना जा रहा है कि मोदी सरकार महिलाओं को पर्याप्त महत्व देना चाहती है.

error: Content is protected !!