देश विदेश

जब मिले नेपाल-भारत के दिल

काठमांडू | समाचार डेस्क: मोदी की कोशिश से भारत तथा नेपाल के दिल आपस में मिल गये. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के खोये हुए जीत बहादुर को वर्षो अपने पास संभाले रखा. रविवार को नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय दौरे के तहत नेपाल पहुंचने के कुछ घंटे बाद जीत बहादुर सारु मागर की उसके परिजनों के साथ काठमांडू के एक होटल में मुलाकात कराई.

मोदी ने नेपाल पहुंचने के बाद सबसे पहला काम मागर और उसके परिवार के सदस्यों को मिलाने का किया.

हयात रिजेंसी होटल में रविवार दोपहर को संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां मागर के भाई और बहन उपस्थित थे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्विट किया, “परिवार एक हुआ. नरेंद्र मोदी की वजह से मागर और उनका परिवार एक हुआ.”

मागर काम की तलाश में अन्य प्रवासियों की तरह अपने भाई के साथ 1998 में भारत आया था.

कुछ समय तक उसे राजस्थान में काम मिला. काम से असंतुष्ट उन्होंने नेपाल लौटने का फैसला किया. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. रेलवे स्टेशन पर वह गोरखपुर जाने वाली रेलगाड़ी की जगह अहमदाबाद की रेलगाड़ी पर चढ़ गया.

अहमदाबाद में एक महिला उसे मोदी के पास ले गई, तब वह गुजरात के मुख्यमंत्री नहीं बने थे. उसके बाद से वह मोदी की देखरेख में थे.

मागर हाल के दिनों तक मोदी के साथ रहते थे, लेकिन मोदी के प्रधानमंत्री बनकर नई दिल्ली चले जाने के बाद वह विश्वविद्यालय के छात्रावास में चले गए.

मागर को कुश्ती और क्रिकेट में रुचि है और वह एमबीए या एमबीएस करना चाहते हैं. हाल ही में उन्होंने अहमदाबाद से बीबीए की डिग्री ली है.

2011 के शुरुआत में नेपाली उद्योगपति बिनोद चौधरी से मुलाकात के दौरान मोदी ने मागर के परिवार का पता लगाने के लिए कहा था.

चौधरी ने उसके रिश्तेदारों का पता लगा दिया था.

मागर दो साल पहले दिवाली पर अपने घर गए थे. उसके बाद से वह परिवार से नहीं मिले थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!