पास-पड़ोस

नागपुर भाजपा के पोस्टर से मोदी नदारत

नागपुर | समाचार डेस्क: नागपुर भाजपा के पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर नहीं है. जबकि इन तस्वीरों में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तस्वीरें हैं. नागपुर में ये पोस्टर अगले साल होने वाले निकाय चुनावों के सिलसिले में लगाये गये हैं.

ये पोस्टर नागपुर में आरएसएस मुख्यालय और शहर के बाकी हिस्सों में लगाये गये हैं. पार्टी नेताओं का तर्क है कि निकाय चुनाव में उन लोगों को पोस्टरों में जगह दी गई है जो नागपुर से आते हैं.

बगैर प्रधानमंत्री मोदी के ये पोस्टर कौतुहल का विषय इसलिये बने हुये हैं, क्यों कि उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद से जहां भी चुनाव हुये हैं, भाजपा ने उनके चेहरे को भुनाने की पूरी कोशिश की है. ऐसे में पार्टी नेताओं का यह तर्क कि निकाय चुनाव में स्थानीय नेताओं की तस्वीरें लगाई गई है, विपक्ष के गले के नीचे नहीं उतर रहा है.

राजनीतिक जानकार इसे नोटबंदी के बाद लोगों के बीच पीएम मोदी की छवि में आये बदलाव से जोड़कर देख रहे हैं.

error: Content is protected !!