राष्ट्र

मोदी की कीमत पांच रुपए: मनीष तिवारी

नई दिल्ली: कांग्रेस ने अगस्त में हैदराबाद में होने वाली नरेंद्र मोदी की सभा में लगाए गए पांच रुपये प्रवेश शुल्क पर चुटकी ली है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि इससे नरेंद्र मोदी की बाज़ार में `असली कीमत’ पता चलती है.

मनीष तिवारी ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, “एक बाबा का प्रवचन सुनने के लिए 100 से 100,000 रुपये तक टिकट होता है, सिनेमा के टिकट और यहां तक कि बॉक्स ऑफिस पर असफल फिल्मों का टिकट 200 से 500 रुपये होता है और मुख्यमंत्री को सुनने के लिए पांच रुपये प्रवेश शुल्क. बाजार ने उनकी सही कीमत लगाई है.”

उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश भाजपा ने आगामी 11 अगस्त को होने वाली सभा के लिए प्रति व्यक्ति पाँच रुपए का प्रवेश शुल्क तय किया है. भाजपा का कहना है कि प्रवेश शुल्क से इकट्ठा होने वाला पैसा उत्तराखंड में राहत एवं पुनर्वास कार्यो में मदद के लिए दान दिया जाएगा.

वहीं राजनीति के जानकारों का मानना है कि चुनावी वर्ष में भाजपा ये जताना चाहती है कि मोदी इतने लोकप्रिय हैं कि लोग उन्हें टिकट खरीद कर भी सुनने आते हैं.

error: Content is protected !!