राष्ट्र

मोनिंदर पंधेर डासना जेल से रिहा

गजियाबाद | एजेंसी: नोएडा के चर्चित निठारी कांड के आरोपी मोनिंदर सिंह पंधेर को शनिवार को डासना जेल से रिहा कर दिया गया. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 24 सितंबर को उन्हें जमानत दी थी. पंधेर के वकील देवराज सिंह ने कहा, “निठारी कांड के सह आरोपी लगभग आठ वर्षो तक न्यायिक हिरासत में रहे. उन्हें दिसंबर 2006 में गिरफ्तार किया गया था. इस महीने वह न्यायिक हिरासत में 94 महीने पूरे कर लेंगे.”

इससे पहले रिहाई आदेश में गलती के कारण उनकी रिहाई नहीं हो पाई थी.

भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 34 के तहत पिंकी सरकार की हत्या मामले में मुकदमा संख्या 440 स्थानीय न्यायालय ने पंधेर की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

इसके बाद पंधेर ने इलाहाबद उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसपर उन्हें जमानत मिल गई.

रिहाई आदेश जब जेल पहुंचा, तब जेल अधिकारियों ने देखा कि मामले की सुनवाई भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 120 बी के तहत हुई है, जबकि जमानत 302 और 34 के तहत दी गई.

इसके बाद जेल ने उन्हें रिहा करने से इंकार कर दिया था और आदेश को वापस न्यायालय को लौटा दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!