देश विदेश

LIVE: मदर टेरेसा संत बनी

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: भारत रत्न मदर टेरेसा को पोप ने संत की उपाधि से नवाज़ा है. रविवार को वेटिकन सिटी में एक भव्य कार्यक्रम में मदर टेरेसा के संत होने की आधिकारिक घोषणा की गई. भारत से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नेतृत्व में एक 12 सदस्यीय डेलीगेशन तथा दिल्ली और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी की अध्यक्षता में एक दल वेटिकन सिटी में आयोजित समारोह में शामिल हुआ.

LIVE: Canonisation of Mother Teresa in Vatican City

पोप फ्रांसिस ने सोशल मीडिया के जरिए ट्वीट कर मदर टेरेसा के बनाए रास्तों पर चलने की सलाह दी. मदर टेरेसा को अब ‘संत मदर टेरेसा ऑफ कोलकाता’ के नाम से जाना जायेगा.

मदर टेरेसा पहली भारतीय हैं जिन्हें वेटिकन ने संत की उपाधि से नवाज़ा है. हालांकि, इसकी घोषणा पहले ही कर दी गई थी.

error: Content is protected !!