छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाबिलासपुर

दो करोड़ की ब्राउन शुगर समेत छह धराए

जांजगीर-चांपा | संवाददाता: जांजगीर-चांपा जिले के नैला से शहर की कोतवाली पुलिस और जिला डिटेक्शन ब्रांच ने छह लोगों को करीब दो करोड़ रुपए की ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा है.

पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार शहर के स्टेशन चौक के पास छापेमारी कार्रवाई की जिसमें बिहार और झारखंज के निवासी इन आरोपियों के पास से 880 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त की गई है.

मामले की जानकारी देते हुए एएसपी श्री अग्रवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इस ब्राउन शुगर की कीमत करीब दो करोड़ रुपए है. इन आरोपियों के पास से साढ़े सात हज़ार रुप नगद और सात मोबाइल फोन भी प्राप्त किए गए हैं.

पुलिस ने बताया है कि आरोपियों पिंटू उर्फ चंदन गौड़ (24) के पास से 155 ग्राम, कुंदन मंडल (22) दोनों निवासी पाकुड़ झारखंड के पास से 100 ग्राम, संदीप पासवान (22) निवासी जमुई, बिहार के पास से 168 ग्राम, पवन कुमार नोनिया (30) निवासी रामगढ़, झारखंड के पास से 130 ग्राम, मूलचंद श्रीवाने (27) निवासी केदला झारखंड के पास से 118 ग्राम और अजय महतो (30) निवासी शेखपुरा, बिहार के पास से 210 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त की गई है.

error: Content is protected !!