राष्ट्र

मोदी ने की आडवाणी से मुलाकात

नई दिल्ली | संवाददाता: भाजपा की चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मिलने उनके घर पहुंचे. इससे पहले नरेंद्र मोदी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से भी मुलाकात की.

गौरतलब है कि गोवा के सम्मेलन में मोदी की ताजपोशी के बाद से लालकृष्ण आडवाणी नाराज चल रहे हैं. अपने ब्लॉग में उन्होंने किस्से कहानियां सुना कर अपना दुख तो व्यक्त किया ही, उन्होंने पार्टी के समस्त पदों से इस्तीफा देते हुय साफ कर दिया था कि अब ये वो भाजपा नहीं रही है. इसके बाद हालांकि उन्हें मना लेने की घोषणा पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने की लेकिन आडवाणी इस पर मौन रहे.

इसके बाद रही सही कसर जदयू ने पूरी कर दी और एनडीए से 17 साल पुराना गठबंधन तोड़ते हुये यहां तक कह डाला कि आडवाणी अगर फिर से कमान संभालें तो जदयू दुबारा एनडीए में लौट सकता है. इन तमाम हालातों में मोदी की आडवाणी से मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है. माना जा रहा है कि पार्टी की हालत की दुहाई दे कर आडवाणी को फिर से संगठन में सक्रिय करने की कोशिश हो सकती है.

error: Content is protected !!