छत्तीसगढ़धमतरी

छत्तीसगढ़ में फिर नक्सली मुठभेड़

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेट के मारे जाने की खबर है. पुलिस का कहना है कि यह मुठभेड़ शनिवार की दोपहर दो बजे के आस पास उस समय हुई जब सीआरपीएफ का एक दल सर्चिंग के लिये निकला था.

गौरतलब है कि सप्ताह भर पहले नक्सलियों ने सुकमा के दरभा इलाके में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला कर के कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, आदिवासी नेता महेंद्र कर्मा, राजनांदगांव के पूर्व विधायक उदय मुदलियार समेत 29 लोगों को मार डाला था. अभी इस मामले की जांच एनआईए कर रही है.

इस बीच धमतरी के नगरी तहसील के खल्लारी के जंगल के इलाके में शनिवार को सीआरपीएफ के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई. कई घंटे तक रुक-रुक कर दोनों तरफ से फायरिंग होती रही. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस फायरिंग में सीआरपीएफ की 211वीं बटालियन के एक असिस्टेंट कमांडेंट एस एन दास मारे गये हैं. पुलिस का कहना है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सली भी मारे गये हैं.

error: Content is protected !!