चुनाव विशेषताज़ा खबरदेश विदेश

लोकसभा चुनाव में एनडीए को नुकसान

नई दिल्ली | संवाददाता : आज अगर लोकसभा का चुनाव हो तो एनडीए को 80 सीटों का नुकसान हो सकता है. यह आंकलन एक चुनावी सर्वे में सामने आया है, जिसे कार्वी इनसाइट्स-इंडिया टुडे ने किया है.

दावा है कि ये सर्वे देश के 19 राज्यों की 194 विधानसभा सीटों और 97 लोकसभा सीटों पर किया गया, जिसमें कुल 12,100 लोगों से बात की गई. इनमें से 68% ग्रामीण और 32% शहरी नागरिक थे. ये सर्वे 18 जुलाई से 29 जुलाई 2018 के बीच किया गया.

कार्वी इनसाइट्स-इंडिया टुडे के सर्वे के मुताबिक अगर इस वक्त लोकसभा चुनाव होते हैं तो एनडीए को 281 सीटें और यूपीए को 122 सीटें मिल सकती हैं. वहीं भाजपा को करीब 80 सीटों का नुकसान हो सकता है. भाजपा 245 सीटों पर और कांग्रेस 83 सीटों पर कब्जा कर सकती है.

इस सर्वे में 10 महीने बाद के चुनाव का भी आकलन किया गया है. 2019 में लोकसभा चुनाव होंगे तो सर्वे के मुताबिक एनडीए को 255 सीटें और यूपीए को 242 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य के हिस्से में 46 सीटें जा सकती हैं.

इस सर्वे के अनुसार भाजपा को 196 सीटें मिल सकती हैं और कांग्रेस 97 सीटों पर ही सिमटती दिख रही है. इसके अलावा अगर वोट शेयरिंग प्रतिशत को लेकर बात की जाए तो अगर अभी चुनाव होते हैं तो एनडीए 36 फीसदी वोट शेयरिंग हासिल कर सकती है तो वहीं यूपीए के हिस्से में 31 फीसदी और अन्य के हिस्से में 33 फीसदी वोट शेयर जाते दिख रहे हैं.

इस सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री पद के लिए भी लोगों की राय ली गई. 49 फीसदी लोगों के लिए पीएम की पहली पसंद नरेंद्र मोदी हैं, तो वहीं 27 फीसदी लोगों की पहली पसंद राहुल गांधी हैं. जनवरी 2017 के मुकाबले अभी नरेंद्र मोदी को 15% कम लोगों ने पसंद किया है, जबकि इसके उल्टे जनवरी 2017 के सर्वे के मुकाबले 17% ज़्यादा लोगों ने राहुल गांधी पर मुहर लगाई है.

वहीं पीएम पद के लिए मोदी के बेहतर विकल्प को लेकर भी सर्वे किया गया. इसमें 46 फीसदी लोग राहुल गांधी को मोदी का बेहतर विकल्प मानते हैं. वहीं 8 फीसदी लोग ममता बनर्जी को और 4 फीसदी लोग अखिलेश यादव को. बता दें कि सर्वे के मुताबिक इस बार किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. भारत के चुनावी इतिहास में तीस साल बाद 2014 में किसी एक पार्टी की बहुमत की सरकार बनी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!