देश विदेश

नेपाल में नए भारतीय राजदूत बने रंजीत राय

नई दिल्ली | एजेंसी: वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी रंजीत राय को नेपाल में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है. वह सेवानिवृत्त हो रहे जयंत प्रसाद का स्थान लेंगे. नेपाल में भारतीय राजनयिक का यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है, जब वहां नवंबर में दूसरे संविधान सभा के चुनाव की तैयारी चल रही है.

प्रसाद ने शुक्रवार को नेपाल के अंतरिम निर्वाचन परिषद के अध्यक्ष खिल राज रेग्मी से मुलाकात की और भारत-नेपाल संबंध, चुनाव की तैयारियों एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की.

प्रसाद इस सप्ताह अनेक विदाई समारोहों में व्यस्त चल रहे हैं. बैठक के दौरान रेग्मी ने भारत-नेपाल संबंधों को मजबूत करने में प्रसाद की भूमिका की सराहना की और नेपाल में भारतीय राजदूत के रूप में उनके कार्यकाल को सबसे सफल करार दिया.

वियतनाम में भारतीय राजदूत रहे राय, भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 1980 बैच के अधिकारी हैं, तथा इससे पहले विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (उत्तरी) के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वह 2002 से 2006 के बीच इस पद पर रहे, जिस दौरान नेपाल में माओवादी आंदोलन अपने चरम पर था.

error: Content is protected !!