देश विदेश

परमाणु हथियार संप्रभुता की रक्षा के लिये

प्योंगयांग | समाचार डेस्क: उत्तर कोरिया की वर्कर्स पार्टी के सम्मेलन में किम जोंग उन ने कहा परमाणु हथियार संप्रभुता की रक्षा के लिये है. उन्होंने जोर देकर कहा हम कभी परमाणु हथियारों का सहारा नहीं लेंगे. उऩका देश दुनिया को परमाणु हथियार मुक्त करने का प्रयास करेगा. उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन ने कहा है कि उनका देश विश्व को परमाणु मुक्त बनाने और परमाणु अप्रसार के दायित्वों को पूरा करने का प्रयास करेगा. सरकारी समाचार एजेंसी ‘केसीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, किम ने जोर देकर कहा कि उत्तर कोरिया तब तक परमाणु हथियारों का सहारा नहीं लेगा, जब तक विरोधी ताकतें परमाणु हथियारों से उसकी संप्रभुता के लिए खतरा नहीं बनेंगी.

उन्होंने ये बयान सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया की एक राष्ट्रीय सभा में एक रिपोर्ट में दिए.

किम ने कहा कि वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया ने अर्थव्यवस्था की प्रगति और परमाणु विकास को आगे की दिशा में बढ़ाने की रणनीति को लागू करने के लिए कड़ी मेहनत की है.

error: Content is protected !!