कलारचना

‘ट्रेजिडी किंग’, ‘शहंशाह’ को Padma Vibhushan

नई दिल्ली | मनोरंजन डेस्क: बॉलीवुड के दो बड़े नाम, दिलीप कुमार तथा अमिताभ बच्चन के नाम के साथ पद्म विभूषण जुड़ गया है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यहां बुधवार को ‘ट्रेजिडी किंग’ दिलीप कुमार और बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन को देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया. पुरस्कारों की घोषणा इस साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की गई थी. राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुए पुरस्कार वितरण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने शिरकत की.

राष्ट्रपति ने पद्म विभूषण के अलावा पद्म अलंकरणों की अन्य श्रेणियों के पुरस्कार पद्मश्री और पद्म भूषण भी प्रदान किए.

असम के फिल्म निदेशक जाहनु बरुआ को कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. बरुआ अपनी मातृभाषा में ‘ऐंड द रिवर फ्लोज’ और ‘अपरूप’ जैसी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्में बना चुके हैं. वह पिछले छह वर्षो से पूर्वोत्तर में कला एवं संस्कृति से संबंधित सामाजिक कार्य कर रहे हैं.

पुरस्कार वितरण समारोह में महानायक अमिताभ बच्चन काले रंग के बंदगला परिधान में पहुंचे. दिलीप कुमार समारोह में नहीं आ सके.

अमिताभ ने दिलीप की अनुपस्थिति की खबर ट्विटर पर देते हुए मंगलवार को लिखा, “दिलीप कुमार की तबीयत नासाज है. अपना पुरस्कार ग्रहण करने यहां नहीं आ पाएंगे.”

error: Content is protected !!