देश विदेश

ISI के नए प्रमुख बने रिजवान अख्तर

इस्लामाबाद | एजेंसी: लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान अख्तर को सोमवार को पाकिस्तान के इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस, आईएसआई का नया प्रमुख नियुक्त किया गया. कमांडर स्तरीय पदोन्नति की घोषणा के दौरान यह नियुक्ति की गई. डॉन के अनुसार, इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक मेजरल जनरल असीम बाजवा ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की.

इसके अतिरिक्त मेजर जनरल हिलाल हुसैन को कार्प्स कमांडर मांगला, गयुर महमूद को कार्प्स कमांडर गुजरांवाला, नाविद अख्तर को कार्प्स कमांडर कराची, हिदायत उर रहमान को कार्प्स कमांडर पेशावर और नाजिर बट्ट को संचार और सूचना प्रौद्योगिकी का प्रभारी नियुक्त किया गया. इसकी घोषणा भी बाजवा ने ट्विटर पर की.

यह घोषणा मौजूदा आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जाहिरुल इस्लाम और पांच अन्य लेफ्टिनेंट जनरल के अक्टूबर के पहले सप्ताह में सेवानिवृत्त होने से पहले की गई है.

अगले महीने मंगला कार्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल तारिक खान, गुजरांवाला कार्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट नजरल सलीम नवाज, पेशावर कार्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल खालिद रब्बानी और कराची कार्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल साजिद गनी सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

सेना प्रमुख के बाद आईएसआई प्रमुख को सेना का सबसे महत्वपूर्ण अधिकारी माना जाता है.

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ की अनुशंसा पर पदोन्नति को स्वीकृति दे दी.

error: Content is protected !!