देश विदेश

पाकिस्तान: सूफ़ी दरगाह में कत्लेआम

नई दिल्ली | संवाददाता: पाकिस्तान में एक सूफ़ी दरगाह के खलीफा ने 20 अनुयायियों का कत्ल कर दिया है. पाकिस्तान के अखबार ‘द डॉन’ के अऩुसार 50 वर्षीय अब्दुल वहीद हत्यारा है जो पहले सरकारी कर्मचारी रहा है. वह बिना किसी रजिस्ट्रेशन के पंजाब सूबे के सरगोधा जिला में एक सूफ़ी दरगाह का खलीफा बना बैठा था. ‘द डॉन’ की खबर के मुताबिक अब्दुल वहीद पागल तथा मानसिक रोगी है.

सरगोधा के डिप्टी कमिश्नर लियाकत अली का कहना है कि दरगाह की रखवाली करने वाला अब्दुल वहीद लाहौर का रहने वाला है तथा पूर्व सरकारी कर्मचारी है उसने कटार से लोगों को मारा है.

उसने कटार से 20 लोगों को मार डाला है. जिसमें 3 महिलायें भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि सभी मृतक दरबार मोहम्मद अली को मानने वाले हैं. कत्लेआम का सिलसिला शुक्रवार रात से जारी है तथा पुलिस को इसकी सूचना शनिवार रात को मिली जब एक महिला किसी तरह बचकर थाने तक पहुंची.

मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल वहीद, दरबार मोहम्मद अली को मानने वाले अनुयायियों को एक एक करके कुछ नशीला पदार्थ पिलाता जा रहा था तथा अपने 3 साथियों के साथ उन पर हमले कर रहा था.

इससे पहले भी अब्दुल वहीद अनुयायियों को ‘शुद्ध’ के नाम पर उन्हें पीटता तथा उन्हें यातना देता रहता था.

error: Content is protected !!