देश विदेश

1 लाख पाक शरणार्थी अफगानिस्तान में

काबुल | एजेंसी: उत्तरी वजीरिस्तान में पाकिस्तान सेना द्वारा की जा रही व्यापक कार्रवाई की वजह से लगभग एक लाख लोग अफगानिस्तान में शरण लेने को मजबूर हैं. अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

खोस्त की प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता मोहम्मद मुबारिज जदरान ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ से कहा, “उत्तरी वजीरिस्तान में पाकिस्तान सेना द्वारा की जा रही कार्रवाई से 30 हजार परिवारों को बेघर होना पड़ा है. ये लोग गरबाज जिले के गुलान शिविर तथा खोस्त प्रांत के अन्य भागों में रह रहे हैं.”

खोस्त प्रांत में शरणार्थियों की सही संख्या की जानकारी दिए बिना जरदान ने कहा, “शायद 70 हजार पाकिस्तानी शरणार्थी खोस्त प्रांत में रह रहे हैं.”

इस बीच पाकटिका की प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता मुखलिस अफगान ने कहा कि उत्तरी वजीरिस्तान के लगभग 10 हजार परिवारों के 30 हजार लोग पाकटिका प्रांत के विभिन्न भागों में शरण लिए हुए हैं.

उन्होंने कहा कि इस संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि अभी भी सीमा पार कर लोगों का अफगानिस्तान आना जारी है.

काबुल में संयुक्त राष्ट्र उच्च शरणार्थी आयुक्त के प्रवक्ता नादिर फरहाद ने बताया कि खोस्त में लगभग 10 हजार परिवार, जबकि पाकटिका में 3500 परिवार अपने रिश्तेदारों और मित्रों के साथ रह रहे हैं.

यूएनएचसीआर इन शरणार्थियों को तमाम सुविधाएं तत्काल मुहैया करा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!