देश विदेश

विदेशी पाकिस्तान छोड़े: तालिबान

इस्लामाबाद | समाचार डेस्क: तालिबान ने विदेशियों से पाकिस्तान छोड़ने की धमकी दी है. तालिबान का कहना है कि यहां युद्ध सी स्थिति है तथा पाक छोड़कर न जाने वालों को हिंसा का सामना करना पड़ सकता है.

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि विदेशी शक्तियों को खुश करने के लिये वजीरिस्तान में सैन्य कार्यवाही की जा रही है. गौरतलब है कि रविवार को पाकिस्तान के सैन्य विमानों ने उत्तरी वजीरिस्तान में हमला कर 100 के करीब आतंकवादियों को मार गिराया था.

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने विदेशी एयरलाइंस, निवेशकों तथा एजेंसियों को आगाह किया है कि पाकिस्तान में गृहयुद्ध के समान स्थिति है ऐसे में उनका पाक छोड़कर जाना ही बेहतर होगा.

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का आरोप है कि विदेशों के साथ कारोबार करके जो धन पाकिस्तान आया है उसी से उत्तरी वजीरिस्तान में सैन्य अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने विदेशियों से कहा है कि पाकिस्तान के साथ कारोबार न करें.

error: Content is protected !!