राष्ट्र

चार संदिग्ध आतंकी पकड़ाए

नई दिल्ली | एजेंसी: दिल्ली पुलिस ने रविवार को चार संदिग्ध आतंकवादियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आतंकवादी लोकसभा चुनाव के दौरान हमले की साजिश रच रहे थे.

विशेष आयुक्त एस. एम. श्रीवास्तव ने यहां कहा कि गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के वकास, वकार अजहर, मोहम्मद महरूफ और साकिब अंसारी के रूप में हुई है.

श्रीवास्तव ने कहा, “हमने अजमेर पुलिस की सूचना पर चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. वकास ने अपने साथियों के ठिकाने की जानकारी दी.”

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा और राजस्थान आतंकवाद निरोधक दस्ते ने वकास द्वारा बताए गए संदिग्धों को जयपुर और जोधपुर से शनिवार को गिरफ्तार किया.

श्रीवास्तव ने कहा कि वे देश में अप्रैल-मई के लोकसभा चुनाव के दौरान आतंकवादी हमलों की साजिश रच रहे थे.

वकास मुंबई में जुलाई 2011 में जवेरी बाजार में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों सहित कई आतंकवादी हमलों के संबंध में वांछित है.

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!