राष्ट्र

प्रणब मुखर्जी ने नहीं किया मतदान

नई दिल्ली | एजेंसी: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अभिनव पहल करते हुए इस बार भी अपने आप को चुनाव में मतदान करने से दूर रखा. उल्लेखनीय है कि 2014 को लोकसभा चुनाव के समय भई उन्होंने अंतिम समय में मतदान करने का इरादा बदल लिया था तथा मतदान में भाग नहीं लिया था. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन स्थित मतदान केंद्रों का दौरा किया, लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान से दूर रहे. उन्होंने गणराज्य का प्रधान होने के नाते किसी भी पार्टी के पक्ष में वोट न देने का फैसला किया है.

राष्ट्रपति भवन की तरफ से किए गए ट्वीट के अनुसार, “मुखर्जी शनिवार सुबह राष्ट्रपति भवन में बनाए गए मतदान केंद्र पहुंचे.”

एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति ने हालांकि, दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं किया.

इससे पहले राष्ट्रपति भवन के एक अधिकारी ने कहा था, “राष्ट्रपति मतदान नहीं करेंगे. उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी मतदान नहीं किया था.”

वहीं, राष्ट्रपति की बेटी और ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शर्मिष्ठा मुखर्जी ने मतदान किया.

उन्होंने कहा, “मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं. मैं अपने संसदीय क्षेत्र में काम कर रही हूं और मुझे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.”

70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ.

error: Content is protected !!