बाज़ार

सोना-चांदी गिरा

नई दिल्ली । एजेंसी: बढ़ती महंगाई के बीच एक अच्छी खबर भी है कि सोने-चांदी के मूल्यों मे कमी आई है. सोने के भाव 250 रु. की गिरावट के साथ 30,250 रु. प्रति दस ग्राम हो गया है. चांदी के भाव 475 रु. की हानि के साथ 49,025 रु. किलो रह गए.

बाजार सूत्रों के अनुसार बाजार में मांग नही हैं क्योंकि श्रद्ध में हिन्दू लोगों में नई खरीदारी को अशुभ माना जाता है. सिंगापुर में सोने के भाव 0.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1313. 69 डालर प्रति औंस और चांदी के भाव 1.4 प्रतिशत की हानि के साथ 21.48 डालर प्रति औंस रह गये.

घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 250 रु. की गिरावट के साथ 30,250 रु. और 30,050 रु. प्रति दस ग्राम बंद हुए. गिन्नी के भाव 100 रु. टूट कर 25,000 रु. प्रति आठ ग्राम बंद हुए. चांदी तैयार के भाव 475 रु. की गिरावट के साथ 49,025 रु. और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के साथ 575 रु. टूट 48,925 रु. प्रति किलो बंद हुए. चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 85,000 : 86,000 रु. प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!