छत्तीसगढ़रायपुर

लोकसभा चुनावों ने स्थगित कराईं परिक्षाएं

रायपुर | एजेंसी: लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) प्रबंधन ने 15 से 25 अप्रैल के बीच होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. अब ये परीक्षाएं 15 मई के बाद होंगी. परीक्षा के दौरान छात्रों पर चुनाव का असर न हो इसके लिए प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है.

रविवि के कुलपति डॉ. एसके पाण्डेय ने बताया कि चुनाव और परीक्षाओं की तिथियां एकसाथ होने की वजह से यह निर्णय लिया गया है. विद्यार्थियों को जल्द से जल्द नए टाइम टेबल की जानकारी दे दी जाएगी.

गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव होने हैं. 10, 17 और 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा.

रविवि की कई परीक्षाएं उक्त तारीखों के आस-पास थीं, इसलिए प्रबंधन ने परीक्षा की तारीखें आगे बढ़ा दी हैं. बाकी दिनों में होने वाली परीक्षाएं तय तिथि के अनुसार ही होंगी.

error: Content is protected !!