तकनीक

PSLV-C26 का प्रक्षेपण कल

नई दिल्ली | एजेंसी: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी 26 को श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से गुरुवार को छोड़ा जाएगा. अंतरिक्ष विभाग की ओर से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, इस मिशन की शुरुआत आधी रात के बाद एक बजकर 32 मिनट पर होगी और एक बजकर 47 मिनट पर मिशन खत्म होगा.

बयान के अनुसार, उड़ान की शुरुआत भारतीय समयानुसार एक बजकर 32 मिनट पर होगी. पीएसएलवी-सी26 अपने साथ 1425 किलोग्राम वजनी भारतीय नौवहन उपग्रह आईआरएनएसएस-1सी लेकर जाएगा.

बयान में कहा गया है कि आईआरएनएसएस-1सी भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली का तीसरा उपग्रह है. इसे पीएसएलवी-सी26 के साथ जोड़ा जा चुका है और परीक्षण का अंतिम चरण प्रगति पर है. मिशन तैयारी समीक्षा समिति और प्रक्षेपण प्राधिकार बोर्ड की सात अक्टूबर को बैठक हुई थी, जिसमें प्रक्षेपण पूर्व गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की गई और 16 अक्टूबर को इसके प्रक्षेपण की मंजूरी दी गई.

उल्लेखनीय है कि मिशन के लिए 67 घंटे की उल्टी गिनती सोमवार सुबह छह बजकर 32 मिनट पर पहले ही शुरू हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!