बाज़ार

रघुराम राजन आरबीआई के नए गर्वनर होंगे

नई दिल्ली | एजेंसी: केंद्रीय वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार रघुराम राजन भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नए गवर्नर होंगे. रघुराम राजन वर्तमान गवर्नर डी. सुब्बाराव की जगह लेंगे जिनका पाँच वर्ष का कार्यकाल चार सितंबर को समाप्त होने जा रहा है. सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर के रूप में तीन वर्षो के कार्यकाल के लिए रघुराम राजन की नियुक्ति को मंजूरी दी है.”

रघुराम राजन इंटरनैशनल मॉनिटरी फंड (आईएमएफ) के मुख्य अर्थशास्त्री हैं. उन्हों पिछले साल अगस्त में वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया था. अपने खुले और स्पष्ट विचारों के लिए जाने जाने वाले राजन को 2008 की मंदी की भविष्यवाणी करने के लिए भी जाना जाता है.

error: Content is protected !!