बाज़ार

‘रेल नीर’ के लिए नए बॉटलिंग प्लांटो की स्थापना

नई दिल्ली | एजेंसी: रेल बजट 2010-11 में घोषणा के अनुसार रेल मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने पीपीपी के आधार पर माल, नासिक, फरक्का, अमेठी, अम्बाला तथा त्रिवेन्द्रम में छह बोतल बंद पेयजल ‘रेल नीर’ संयंत्रों की स्थापना के लिए काम शुरू कर दिया है.

इन स्थानों में से अंबाला और अमेठी के लिए डेवलेपर्स सह ऑपरेटर्स नियुक्त किये गये हैं. इसके अलावा परासाला (निकट त्रिवेन्द्रम) और नासिक क्षेत्रों के लिए निविदाएं जारी की गयी हैं.

आईआरसीटीसी द्वारा महाराष्ट्र राज्य में अंबरनाथ, नागपुर और नासिक में तीन रेल नीर बोतल बंद पेयजल (पीडीडब्ल्यू) संयंत्र लगाये जाएंगे. अंबरनाथ में पीडीडब्ल्यू संयंत्र की अनुमानित लागत 22 करोड़ रुपये है और नागपुर एवं नासिक प्रत्येक के लिए 8 करोड़ है.

अंबरनाथ में संयंत्र के संचालन के लिये प्रस्तावित अंतरिम समय फरवरी 2014 है और नासिक एवं नागपुर के लिए जून 2015 तक है. यह जानकारी रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी .

error: Content is protected !!