छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर रेल मंडल ने वसूला 8 करोड़ जुर्माना

रायपुर | एजेंसी: रायपुर रेल मंडल ने एक साल में रेल यात्रियों से जुर्माने के तौर पर 8 करोड़ रुपये की वसूली की है.

अप्रैल 2013 से मार्च 2014 तक चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान यह राशि प्राप्त हुई है. इस दौरान रेलवे ने विभिन्न मामलों में 5 लाख यात्रियों पर जुर्माना लगाया है.

मंडल की ओर से बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि इसमें बेटिकट, महिला व विकलांग कोच में बैठने, नो पाकिर्ं ग, लगेज, न्यू सेंस करने जैसे मामले शामिल हैं. विज्ञप्ति के अनुसार केवल मार्च 2014 में ही 37 हजार 624 मामले पकड़े गए, जिनसे साढ़े छह लाख रुपये बतौर जुर्माना व किराया वसूला गया.

पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान किए गए यात्रियों पर जुर्माने की तुलना में यह 18 प्रतिशत अधिक है. मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक एस. सुदर्शन का कहना है कि चेकिंग अभियान में तेजी लाई जाएगी. यात्रियों को ट्रेन में उचित व नियम-कायदों को ध्यान में रखकर सफर करने के लिए जागरूक करने की भी तैयारी है.

error: Content is protected !!