छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ जायेंगे राजनाथ सिंह

नई दिल्ली | संवाददाता: राजनाथ सिंह आज शाम छत्तीसगढ़ जायेंगे. आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन ने केन्द्रीय गृहमंत्री राजानथ सिंह को फोन पर राज्य में हुये नक्सली हमले की जानकारी दी. उसके बाद राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ जाने का फैसला किया है. गौरतलब है कि आज सुबह नक्सलियों ने घेरकर गोली बारी की जिसमें सीआरपीएफ के 11 जवान शहीद हो गये हैं. इसे इस साल की सबसे बड़ी नक्सली वारदात माना जा रहा है. बाद में 1 जवान की अस्पताल में मौत हो गई है.

राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इसे कायराना करतूत करार देते हुये कहा है कि नक्सलियों के पैर उखड़ रहे हैं, लिहाजा नक्सली ऐसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल इलाके में सर्चिंग चल रही है और हमारे जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे.

शहीद जवानों के नाम इस प्रकार हैं – हीरालाल जांगड़े सहायक उपनिरीक्षक, नरेन्द्र कुमार सिंह आरक्षक, मंगेश पाण्डे, रामपाल सिंह यादव, गोरखनाथ, नंदकुमार अतरम, सतीश चंद्र वर्मा, के. शंकर, वी. आर. मंदे, जगजीत सिंह एवं सुरेश.

घायल जवानों के नाम हैं जगदीश प्रसाद निसोड़े, जयदेव परमाणिक, मो. सलीम तथा चौथे जवान के नाम की शिनाख्ती नहीं हुई है.

error: Content is protected !!