पास-पड़ोस

राकेश मारिया मुंबई पुलिस के नये आयुक्त

मुंबई | एजेंसी: महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते के प्रमुख और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश मारिया मुंबई के नये पुलिस आयुक्त नियुक्त किए गए हैं.

1981 आईपीएस बैच के अधिकारी मारिया की नियुक्ति पूर्व शहर पुलिस प्रमुख सत्यपाल सिंह की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद हुई है. उन्होंने 15 दिन पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली.

एक अधिकारी ने बताया कि मारिया की नियुक्ति देर रात मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और गृहमंत्री आर.आर. पाटिल के बीच हुई बैठक के बाद हुई.

सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की योजना से अपने पद से इस्तीफा दे दिया और स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी थी.

मारिया को आतंकवाद-निरोधी अभियानों का बहुत अनुभव रहा है. उन्होंने मार्च 1993 के मुंबई श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों, 2003 के दोहरे आतंकवादी विस्फोटों और बाद में 26/11 आतंकवादी हमलों की जांच की जिम्मेदारी संभाली है. मारिया के अलावा राज्य सरकार ने वरिष्ठ स्तर के कुछ अन्य अधिकारियों की तैनाती भी की है.

error: Content is protected !!