छत्तीसगढ़बिलासपुर

लखपति बनने के लालच में लुटा किसान

रतनपुर | उस्मान कुरैशी: मोबाइल पर पच्चीस लाख रूपए जीतने की खबर के बाद किसान युवक चार किस्तों में एक लाख लुटा बैठा. एक माह बाद जब रूपए नही मिले तो उसे ठगी अहसास हुआ. मामले की शिकायत करने पहुंचे युवक की तहरीर पर फिलहाल अपराध दर्ज नही किया गया है. मामला रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लखराम का है.

रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लखराम निवासी किसान युवक सीताराम वर्मा को 2 जनवरी को 3444 नंबर के मोबाईल से 25 लाख की लाटरी जीतने की सूचना मिली. इसी दिन फिर 4432 नंबर से सूचना देने वाले ने लाटरी की रकम पाने राम गोपाल नाम के खाता क्रमांक 31388963403 में पच्चीस हजार रूपए जमा कराने की बात कही.

मोबाइल पर मिली सूचना पर भरोसा करके सीताराम ने 2 जनवरी को ही राशि बताए गए खाते मे जमा करा दी. इसके बाद फिर क्रमशः पच्चीस पच्चीस हजार रूपए अलग अलग नामों के बैंक के खातों में जमा कराने की बात कही गई. सीताराम ने 3 जनवरी को सामसूल के खाता क्रमांक 32959852517 संजीव सींग के खाता क्रमांक 32045818314 व मिथलेष कुमार के खाता क्रमांक 20191329344 में क्रमशः पच्चीस पच्चीस हजार रूपए जमा करा दी .

सीताराम के मुताबिक क्रमशः एक लाख रूपए जमा कराने के बाद मोबाईल नंबर 0923067767794 से काल आया जिसमें फिर से पैसे जमा कराने की बात कही. पहले से ही अपनी पत्नी के भाई से कर्ज लेकर राशि जमा कराई्र थी. पैसा नही होने पर फिर से पैसा जमा नही कराया. पैसा जमा कराने के एक माह बाद भी बताई गई 25 लाख की राशि नही मिली है. आने वाले फोन नंबर भी अब काल करने पर बंद मिल रहे है.

किसान युवक को ठगी का एहसास होने पर एक माह बाद 5 फरवरी को मामले कि लिखित शिकायत लेकर थाना पहुंचा. थाने में मौजूद एएसआई श्री सोनवानी ने थाना प्रभारी के मीटिंग में जाने की बात कहके युवक को षाम में आने की बात कहके चलता कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!