कृषि

रिकार्ड अनाज उत्पादन की संभावना: पवार

नागपुर | एजेंसी: केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने रविवार को कहा कि अनाज उत्पादन इस साल 26.32 करोड़ टन की नई ऊंचाई तक पहुंच सकता है, जो दो साल पहले के रिकार्ड 25.9 करोड़ टन उत्पादन से भी अधिक होगा.

पवार ने यहां कृषि मेला ‘कृषि वसंत’ के मौके पर यह बात कही, जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया. पवार ने कहा, “देश में इस साल रिकार्ड 26.32 करोड़ टन अनाज उत्पादन संभव है. यह दो साल पहले के रिकार्ड 25.9 करोड़ टन उत्पादन से 40 लाख टन अधिक होगा.”

पवार ने कहा, “भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक, दूसरा सबसे बड़ा गेहूं और कपास निर्यातक तथा दूध और बागवानी फसलों का शीर्ष उत्पादक बन कर उभरा है.”

मानसून के बेहतर रहने से अनाज के अधिक उत्पादन की संभावना पैदा हुई है. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने मौजूदा कारोबारी साल में कृषि तथा संबंधित क्षेत्रों में 4.6 फीसदी विकास दर की उम्मीद जताई है, जो एक साल पहले 1.4 फीसदी थी.

पांच दिवसीय कृषि मेला देश में आयोजित सबसे बड़ा मेला है, जिसका आयोजन केंद्रीय कृषि मंत्रालय, महाराष्ट्र सरकार तथा भारतीय उद्योग परिसंघ ने मिल कर किया है.

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मेले में इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रीसर्च द्वारा पिछले 100 साल में किए गए कृषि शोधों के इतिहास का भी प्रदर्शन किया गया है. करीब पांच लाख किसानों के मेले में हिस्सा लेने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!