पास-पड़ोस

ओडिशा में रिकार्ड चावल की उम्मीद

भुवनेश्वर | एजेंसी: ओडिशा में कारोबारी साल 2014-15 में बेहतर बारिश के कारण 9.7 करोड़ टन चावल का उत्पादन हो सकता है, जो अब तक का रिकार्ड होगा. यह बात यहां बुधवार को एक अधिकारी ने कही. राज्य के कृषि विभाग के निदेशक आर. संथागोपालन ने कहा, “हमें इस साल 9.7 करोड़ टन चावल उत्पादन की उम्मीद है.”

उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले वर्ष भी चावल की बंपर उपज की उम्मीद थी, लेकिन फेलिन तूफान की तबाही के कारण उत्पादन सिर्फ 7.9 करोड़ टन रहा.

राज्य में 2012-13 में 8.6 करोड़ टन चावल का उत्पादन हुआ था.

संथागोपालन ने कहा कि इस महीने के शुरू में हालांकि राज्य हुदहुद तूफान से प्रभावित हुआ था, लेकिन खेती की अधिक तबाही नहीं हुई.

ओडिशा देश का सातवां सबसे बड़ा चावल उत्पादक राज्य है. जून-सितंबर मानसून में यहां सामान्य से नौ फीसदी अधिक बारिश हुई है.

error: Content is protected !!