खेल

ओलम्पिक तक भारतीय हॉकी से जुड़े रहेंगे अल्टमैंस

नई दिल्ली | एजेंसी: भारत सरकार हॉलैंड के रोएलांट अल्टमैंस को भारतीय हॉकी का चीफ कोआर्डिनेटर एंड हाई परफॉरमेंस डाइरेक्टर नियुक्त करने की तैयारी कर चुकी है. अल्टमैंस 2016 के रियो ओलम्पिक खेलों तक भारतीय हॉकी से जुड़े रहेंगे. यह पहला मौका है जब भारत सरकार ने एचपीडी की सेवाएं मांगी हैं. अल्टमैंस को हॉकी इंडिया ने इस साल जनवरी में अपना एचपीडी बनाया था. उसका मकसद देश में इस खेल को पेशेवर बनाना था.

अब जबकि अल्टमैंस को भारत सरकार को अपनी सेवाएं देनी होंगी, उनका कार्यक्षेत्र सीनियर, जूनियर एवं सबजूनियर टीमों तक विस्तार ले लेगा. इसके अलावा अल्टमैंस को पेशेवर कोचिंग की भी सुचारू व्यवस्था करनी होगी.

हॉलैंड की टीम को 14 साल तक प्रशिक्षित करने वाले अल्टमैंस ने कहा, “भारत के साथ सम्बंधों के मजबूत होने पर मैं खुश हूं. मैं देश में हॉकी के विकास के लिए मिलकर काम करने का प्रयास करूंगा. बीते आठ महीनों में मैंने पाया है कि इस देश में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं और अब हमारा प्रयास सही दिशा कायम रखते हुए उनके स्तर को निखारना होगा. हम भविष्य के आयोजनों में परिणाम देने का प्रयास करेंगे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!