राष्ट्र

बीबीसी की सलमा ज़ैदी का निधन

नई दिल्ली | बीबीसी: बीबीसी से लंबे समय तक जुड़ी रहीं पत्रकार सलमा ज़ैदी का लंदन में निधन हो गया. वे कुछ समय से बीमार थीं और वहीं उनका इलाज चल रहा था.

सलमा ज़ैदी ने बीबीसी में 16 साल तक अपनी सेवाएं दीं. उनकी शुरुआत बीबीसी हिंदी रेडियो से हुई और बाद में वे बीबीसी हिंदी ऑनलाइन की प्रमुख बनीं. वे वर्ष 2011 तक बीबीसी से जुड़ी रहीं.

बीबीसी के साथ 16 साल के लंबे सफर में उन्होंने ख़ासतौर पर महिलाओं, अल्पसंख्यकों और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर विशेष काम किया.

सलमा ज़ैदी बीबीसी हिंदी रेडियो पर एक जानी-मानी आवाज़ थीं और हिंदी भाषा में डिजिटल दुनिया में काम कर रही चंद महिलाओं में शुमार थीं. उनकी दो बेटियां हैं.

error: Content is protected !!