बाज़ार

स्टेट बैंक ने ब्याज दरें बढ़ाई

नई दिल्ली | एजेंसी: भारतीय स्टेट बैंक ने बुधवार को कहा कि उसने ऋण पर ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया है. स्टेट बैंक के इस फैसले से मकान, वाहन सहित अन्य कर्ज महंगे हो जाएंगे.

स्टेट बैंक आधार दर या न्यूनतम दर में वृद्धि करेगा. बैंक मौजूदा समय में 9.8 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देता है, जो इस वृद्धि के बाद वह 10 प्रतिशत हो जाएगा.

बैंक ने बेंचमार्क प्रमुख ऋण दर में भी 0.20 प्रतिशत की वृद्धि का फैसला किया है, जिससे मौजूदा 14.55 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर बढ़कर 14.75 प्रतिशत वार्षिक हो जाएगा.

स्टेट बैंक की विज्ञप्ति के मुताबिक, नई कर्ज दरें गुरुवार से प्रभावी हो जाएंगी.

देश के सबसे बड़े ऋणदाता बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अपनी नीतिगत दरों में की गई वृद्धि के एक सप्ताह बाद अपनी दरों में इस वृद्धि की घोषणा की है.

error: Content is protected !!