बाज़ार

सेंसेक्स, निफ्टी उच्चतम स्तर पर बंद

मुंबई | एजेंसी: देश के शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 318.95 अंकों की तेजी के साथ 24,693.35 पर और निफ्टी 90.70 अंकों की तेजी के साथ 7,367.10 पर बंद हुआ. दोनों सूचकांक अपने अब तक के जीवनकाल के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुए.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 160.74 अंकों की तेजी के साथ 24,535.14 पर खुला और 318.95 अंकों यानी 1.31 फीसदी की तेजी के साथ ऐतिहासिक उच्च स्तर 24,693.35 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,745.86 के ऊपरी और 24,470.78 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. एसबीआई (9.69 फीसदी), टाटा पावर (6.33 फीसदी), मारुति सुजुकी (5.32 फीसदी), एनटीपीसी (4.39 फीसदी) और ओएनजीसी (3.68 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई.

गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे हिंडाल्को (2.03 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.63 फीसदी), इंफोसिस (1.31 फीसदी), आईटीसी (0.77 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.22 फीसदी).

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.10 अंकों की तेजी के साथ 7,306.50 पर खुला और 90.70 अंकों यानी 1.25 फीसदी तेजी के साथ ऐतिहासिक उच्च स्तर 7,367.10 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,381.00 के ऊपरी और 7,293.90 के निचले स्तर को छुआ.

इससे पहले सेंसेक्स 20 मई को अपने तब तक के ऐतिहासिक उच्च स्तर 24,376.88 पर बंद हुआ था. निफ्टी इससे पहले 22 मई को अपने तब तक के ऐतिहासिक उच्च स्तर 7,276.40 पर बंद हुआ था.

शुक्रवार को बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई. मिडकैप 150.10 अंकों की तेजी के साथ 8,668.32 पर और स्मॉलकैप 167.34 अंकों की तेजी के साथ 9,128.04 पर बंद हुआ.

बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई. बिजली (3.66 फीसदी), तेल एवं गैस (2.16 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (2.15 फीसदी), रियल्टी (2.10 फीसदी) और धातु (2.10 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई.

उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.82 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.47 फीसदी) सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई.

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 2203 शेयरों में तेजी और 833 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 92 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!