कलारचना

शंकर की फिल्म ‘आई’ 100 करोड़ के पार

चेन्नई | मनोरंजन डेस्क: फिल्मकार शंकर की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘आई’ जिसका किन्नर समाज विरोध कर रहा है बॉक्स ऑफिस पर सफल रहा है. फिल्म ‘आई’ का तेलुगु, तमिल तथा हिन्दी संस्करण बना है. फिल्मकार शंकर की हालिया प्रदर्शित तमिल फिल्म ‘आई’ ने पहले ही सप्ताहांत में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म व्यापार विश्लेषक त्रिनाथ ने कहा, “तमिल फिल्में तमिलनाडु के बाहर भी काफी बढ़िया व्यवसाय कर रही हैं. केरल में इसने तमिल फिल्मों की सफलता का नया रिकॉर्ड बनाया है. विश्वभर में प्रदर्शन से हुई कमाई का आंकड़ा पहले ही 100 करोड़ रुपये के पार हो चुका है और फिल्म अब भी टिकट खिड़की पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.”

आंध्र प्रदेश में भी ‘आई’ के तेलुगू संस्करण ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

त्रिनाथ ने कहा, “प्रदर्शन के पहले दिन तेलुगू संस्करण ने नौ करोड़ रुपये के लगभग कमाई की, जो डब फिल्मों में कम ही देखने को मिलता है.”

उन्होंने बताया कि फिल्म के हिंदी संस्करण ने अब तक छह करोड़ रुपये कमाए हैं.

‘आई’ में सुपरस्टार विक्रम, अभिनेता उपेन पटेल और अभिनेत्री एमी जैक्सन ने काम किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!