बाज़ार

शेयर ऐतिहासिक ऊंचाई पर

मुंबई | एजेंसी: देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी का रुख देखा गया. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अपने अब तक के जीवन काल के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 117.34 अंकों की तेजी के साथ 26,560.15 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 31.30 अंकों की तेजी के साथ 7,936.05 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स सुबह 110.43 अंकों की तेजी के साथ 26,553.24 पर खुला और 117.34 अंकों या 0.44 फीसदी तेजी के साथ 26,560.15 के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,599.12 के ऊपरी और 26,492.50 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. ओएनजीसी 2.31 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 2.05 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.70 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 1.61 फीसदी और विप्रो 1.19 फीसदी में सर्वाधिक तेजी रही.

सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एसएसएलटी 1.67 फीसदी, भेल 1.29 फीसदी, एनटीपीसी 1.17 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.70 फीसदी और टाटा स्टील 0.41 फीसदी.

निफ्टी 29.15 अंकों की तेजी के साथ 7,933.90 पर खुला और 31.30 अंकों या 0.40 फीसदी तेजी के साथ 7,936.05 के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 7,946.85 के ऊपरी और 7,916.55 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स इससे पहले मंगलवार 26 अगस्त को 26,442.15 के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी इससे पहले 22 अगस्त को 7,913.20 के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुआ था.

बुधवार को बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में तेजी रही. तेल एवं गैस 0.84 फीसदी, वाहन 0.81 फीसदी, सूचना प्रौद्योगिकी 0.75 फीसदी, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु 0.64 फीसदी और प्रौद्योगिकी 0.59 फीसदी में सर्वाधिक तेजी रही.

बीएसई के चार सेक्टरों रियल्टी 1.35 फीसदी, बिजली 0.61 फीसदी, धातु 0.21 फीसदी और स्वास्थ्य सेवा 0.04 फीसदी में गिरावट रही.

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1595 शेयरों में तेजी और 1388 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 126 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.

error: Content is protected !!