तकनीक

कमरे का 3डी नक्शा बनाने वाला स्मार्टफोन

कैलिफोर्निया | एजेंसी: क्या आपका स्मार्टफोन किसी कमरे का 3डी नक्शा बना सकता है? जल्द ही एक ऐसा ही स्मार्टफोन आने वाला है.

इस दिलचस्प प्रौद्योगिकी को बनाने का साहस गूगल ने जुटाया है. कूटनाम ‘प्रोजेक्ट टैंगो’ के इस पांच इंच के प्रोटोटाइप फोन के बारे में हाल ही में जानकारी हो पाई है.

वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, इसके संवेदक, इसके अंदर लगे उपकरण की गतिविधि के जरिए कमरे को पढ़ सकते हैं और इसके आसपास के वातवारण का नक्शा बना सकते हैं

इस तकनीक पर गूगल 16 फर्मो और संगठनों के साथ काम कर रहा है और प्रोटोटाइप एप्लीकेशनों पर काम करने वाले अन्य संस्थानों से भी बात कर रहा है.

यह तकनीक खरीदारी में आपकी मदद करेगी क्योंकि दुकान का नक्शा आपके हाथ में होगा.

यह तकनीक उस स्थिति में भी आपकी मदद कर सकती है जब आपको किसी इमारत के अंदर मार्गदर्शन की जरूरत हो.

नेत्रहीन लोग इस फोन का उपयोग कमरे का नक्शा बनाने में कर सकते हैं और कुछ सॉफ्टवेयरों का प्रयोग करके रास्ते में आने वाली बाधाओं के प्रति चेतावनी पा सकते हैं.

यह टूल दमकल जैसे आपातकाल कार्यकर्ताओं को दुर्घटना के समय सही लेआउट की सूचना उपलब्ध कराने में भी सक्षम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!