देश विदेश

द. कोरिया ने उ. कोरिया को चेताया

सियोल | समाचार डेस्क: दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को हाइड्रोजन बम परीक्षण के बाद चेतावनी दी है. दक्षिण कोरिया ने इसे विश्व शांति के लिये खतरा करार दिया है. दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया द्वारा बुधवार को चौथे परमाणु परीक्षण की कड़ी निंदा की और चेतावनी देते हुए कहा कि विश्व शांति को खतरा पहुंचाने की उसे कीमत चुकानी पड़ेगी.

दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क गुएन-हे ने एक आपातकालीन सुरक्षा बैठक बुलाई और कहा कि परमाणु परीक्षण देश की सुरक्षा के लिए खतरा और विश्व की शांति व स्थिरता को चुनौती है.

पार्क ने कहा कि उत्तर कोरिया को दक्षिण कोरिया किसी भी संभावित परमाणु परीक्षण के लिए बार-बार चेतावनी देता आया है और इसके लिए उत्तर कोरिया को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद व उसके अन्य सहयोगी देशों द्वारा कड़ी कार्रवाई और प्रतिबंध झेलने पड़ेंगे.

राष्ट्रपति ने कहा कि अगर परीक्षण हाइड्रोजन बम का हुआ, जैसा उत्तर कोरिया ने दावा किया है, तो यह उत्तर कोरिया के परमाणु मुद्दे के मूल स्वरूप और पूर्वोत्तर एशिया में भूराजनीतिक तस्वीर को बदलकर रख देगा.

error: Content is protected !!