पास-पड़ोस

जंगली सुअर से टकराया स्पाइसजेट

भोपाल | समाचार डेस्क: मध्य प्रदेश के जबलपुर में शुक्रवार की देर शाम स्पाइसडेट का विमान लैंडिग के वक्त जंगली सुअर से टकरा गया. इससे एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया. यहां लैंडिंग के दौरान स्पाइसजेट का विमान जंगली सुअर से टकराने के बाद रनवे से नीचे उतर गया. विमान में 53 यात्री सवार थे. किसी यात्री को चोट नहीं आई है, मगर विमान को नुकसान पहुंचा है.

मुंबई से जबलपुर होकर दिल्ली जाने वाला स्पाइसजेट का विमान एसजी 2458 शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे डुमना विमानतल पर लैंडिंग कर रहा था, तभी एक जंगली सुअर से वह टकरा गया और रनवे से नीचे उतर गया.

जबलपुर के जिलाधिकारी एस.एन. रुपला ने कहा कि स्पाइसजेट का यात्री विमान लैंडिंग के दौरान फिसल गया और रनवे को छोड़ते हुए नीचे उतर गया. उन्होंने बताया विमान में यात्रा कर रहे किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है, मगर विमान का नुकसान हुआ है. लिहाजा, वह दिल्ली नहीं जा सकेगा.

रुपला ने आगे बताया कि विमान रनवे से कैसे उतरा और विमान को किस तरह का नुकसान हुआ है, यह शनिवार सुबह ही पता चल सकेगा.

error: Content is protected !!