देश विदेश

नोटबंदी ने मंदी की ओर ढकेला- स्टीव हांके

वॉशिंगटन | समाचार डेस्क: अमरीकी अर्थशास्त्री का माना है कि नोटबंदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मंदी की ओर ढकेल दिया है. जाने माने अमरीकी अर्थशास्त्री स्टीव एच हांके का मानना है कि साल 2017 में भारतीय अर्थव्यवस्था नेतृत्व के मंच से नीचे उतर जायेगी. उन्होंने 8 नवंबर को गई मोदी सरकार की नोटबंदी की आलोचना की है. स्टीव ने नोटबंदी तुलना सरकारी तौर पर मंदी के रास्ते में ढकेल देने से की है.

अमरीकी अर्थशास्‍त्री स्टीव एच. हांके ने कहा कि भारत में ‘नकदी पर हमले’ से जैसी उम्मीद थी, इसने अर्थव्यवस्था को मंदी के रास्ते पर धकेल दिया है.

उन्होंने ट्वीट किया है, “Demonetization will cause #India to slip from the leaders board for economic growth in #2017.”

अमरीकी राज्‍य मैरीलैंड के बाल्टीमोर स्थित जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी में अर्थशास्‍त्री हांके ने कहा, “नकद रकम के खिलाफ जंग छेड़ने से मोदी ने सरकारी तौर पर भारतीय अर्थव्यवस्था को मंदी के रास्ते पर धकेल दिया. मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद मैं यही सोच रहा था कि ऐसा होगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!