देश विदेश

सीरिया में रसायनिक हथियार इस्तेमाल हुए

संयुक्त राष्ट्र | एजेंसी: संयुक्त राष्ट्र के ऑर्गनाइजेशन फॉर द प्रोहिबिशन ऑफ केमिकल वेपंस (ओपीसीडब्ल्यू) का संयुक्त दल गुरुवार को इस निष्कर्ष पहुंचा कि सीरिया के मौजूदा संघर्ष में दोनों पक्षों ने रासायनिक हथियारों का उपयोग किया.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार सीरिया में रासायनिक हथियारों की जांच के लिए गठित दल ने अपनी 82 पृष्ठों की रपट में यह निष्कर्ष दिया है.

सीरिया में कथित रासायनिक हमले की जांच के लिए गठित अंतर्राष्ट्रीय दल के अध्यक्ष अके सेलस्टार्म ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून को यह रिपोर्ट गुरुवार को सौंपी. यह रपट संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है.

error: Content is protected !!