बाज़ार

कर सुधार आयोग का गठन

नई दिल्ली | एजेंसी: सोमवार को केन्द्र सरकार ने कर सुधार आयोग का गठन कर दिया है. वित्तमंत्री के सलाहकार पार्थसारथी शोम को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह आयोग कर प्रशासन के सुधार के लिए सुझाव देगा.

इस आयोग का मकसद आयकर दाताओं के दायरे को बढ़ाना तथा उसका अनुपालन करवाना होगा. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आयोग को 18 महीने में अपनी रिपोर्ट और सिफारिश पेश करनी होगी.

आयोग के अध्यक्ष के रूप में शोम का दर्जा राज्य मंत्री का होगा. आयोग में छह सदस्य होंगे-दो पूर्णकालिक और चार अंशकालिक. 2013-14 के बजट को पेश करते वक्त वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने इसका उल्लेख संसद में किया था.

चिदंबरम ने कहा था, “एक उभरती अर्थव्यवस्था में निश्चित रूप से ऐसी कर प्रणाली होनी चाहिए, जो सर्वोत्तम वैश्विक प्रणाली के अनुरूप हो. मैं एक ऐसे कर प्रशासन सुधार आयोग की स्थापना का प्रस्ताव रखता हूं, जो कर नीति और कर कानून का अध्ययन करेगा और समय-समय पर रिपोर्ट पेश करेगा, जिसका उपयोग हमारी कर प्रणाली को बेहतर बनाने में किया जा सकेगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!