छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ विशेष

छत्तीसगढ़ में बचे केवल 19-4= 15 बाघ ?

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में क्या बाघ ख़त्म हो जाएंगे? कम से कम सरकारी दस्तावेज़ों से तो यही लगता है.

छत्तीसगढ़ में पिछली सरकार तक 46 बाघों के होने का दावा वन विभाग करता रहा है. लेकिन राज्य में भूपेश बघेल की सरकार आने के बाद वन विभाग ने जो रिपोर्ट पेश की, उसके अनुसार राज्य में केवल 19 बाघ हैं.

19 बाघों की रिपोर्ट के बाद से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अब तक राज्य के 4 बाघों के खाल शिकारियों से बरामद किए जा चुके हैं.

मतलब ये कि राज्य में अगर 19 बाघों के आंकड़ों पर भरोसा किया जाए तो इनमें से भी 4 बाघ कम हो गए हैं और राज्य में केवल 15 बाघ बचे हैं?

राज्य के तीन टाइगर रिजर्व- उदंती-सीतानदी, इंद्रावती और अचानकमार में बाघों को लेकर संशय रहे हैं. लेकिन बाघों के कम होने की यही गति रही तो राज्य से बाघों का अस्तित्व ही ख़त्म हो जाएगा.

कहां-कहां मिली छत्तीसगढ़ के बाघों की खाल

  1. 21 फ़रवरी 2019 डिंडौरी
  2. 8 दिसंबर 2019 कांकेर
  3. 24 जनवरी 2021 धमतरी
  4. 12 मार्च 2021 बस्तर
error: Content is protected !!