राष्ट्र

ट्रेन दुर्घटना: 128 लोग मारे गये

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: कानपुर के पास ट्रेन दुर्घटना में 128 की मौत हो गई है. इसके अलावा 200 यात्रियों के घायल होने की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार तड़के 3 बजकर 10 मिनट पर कानपुर-झांसी खंड में इंदौर से पटना जा रही राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गये. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बीबीसी को बताया, “कानपुर देहात के पास पुखरायां स्टेशन पर इंदौर पटना एक्सप्रेस 19321 की 14 बोगियां पटरी से उतर गई हैं.”

उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) दलजीत सिंह चौधरी ने दिन में पत्रकारों को बताया था कि इस हादसे में 63 लोगों की मौत हुई है, जबकि 150 के क़रीब घायल है.

इंदौर-राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस के GS,GS,A1,B1, B2, B3, BE,S1,S2,S3, S4, S5,S6 कोच को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. कानपुर के आईजीपी जकी अहमद ने इसकी पुष्टि की है.

मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है. गैस कटर से बोगियों को काटकर शवों को बाहर निकाला जा रहा है.

कई कोच आपस में चिपक गये हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टि्वटर के ज़रिए ट्रेन हादसे पर दुख जताते हुए शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना जताई है.

उन्होंने लिखा, “मेरी प्राथनाएं भीषण रेल हादसे में घायल लोगों के साथ हैं. मैंने इस बारे में रेल मंत्री सुरेश प्रभु से बात की है, जो व्यक्तिगत रूप से इस मामले पर निगाह रखे हुए हैं.”

रेल मंत्री सुरेश प्रभु के अनुसार राहत और बचाव कार्य जारी हैं. उन्होंने ट्वीट किया, “इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से निपटने के लिए राहत और बचाव का काम जारी है. मेडिकल और दूसरी मदद पहुंचाई जा रही है.”

उन्होंने लिखा, “वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर रवाना होने के आदेश दिए गए हैं. वो घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.”

रेलवे ने पूछताछ के लिये हेल्प लाइन नंबर जारी किये हैं.

पटना: 0612-2202290, 0612-2202291, 0612-2202292, 025-83288
इंदौर: 0741 1072
उज्जैन: 0734 2560906
रतलाम: 07412 1072
मुग़लसराय: 05412-251258, 05412-254145
हाजीपुर: 06224-272230
झांसी: 05101072
उरई: 051621072
कानपुर: 05121072
पोख़रायां: 05113-270239

रेल यातायात के हिसाब से ये जगह बेहद अहम है, ऐसे में इस दुर्घटना के बाद कुछ रेलगाड़ियां स्थगित कर दी गई हैं, जबकि अन्य के रूट बदल दिए गये हैं.

रद्द की गई ट्रेन:

झांसी-लखनऊ इंनरसिटी 11109
लखनऊ-झांसी इंनरसिटी 11110
झांसी-कानपुर पैसेंजर 51803
कानपुर-झांसी पैसेंजर 51804
झांसी-लखनऊ पैसेंजर 51813
लखनऊ-झांसी पैसेंजर 51814

जिन रेलगाड़ियों के रूट बदले गये:

लोकमान्य तिलक गोरखपुर सुपरफ़ास्ट 12542
राप्ती सागर एक्सप्रेस 12522
साबरमती एक्सप्रेस 19167
कुशीनगर एक्सप्रेस 11015
कुशीनगर एक्सप्रेस 11016
पुष्पक एक्सप्रेस 12534 को उरई स्टेशन लौटाया गया.

error: Content is protected !!